अमरकंटक पुलिस ने गुम इंसानों को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द publicpravakta.com


अमरकंटक पुलिस ने गुम इंसानों को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में  स्थित पुलिस थाना अमरकंटक द्वारा सात  गुम इंसान प्रकरणों में तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही के तहत दस्तयाब कर संबंधित परिजनों को सुपुर्द किया गया । उपरोक्त कार्यवाही अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी , अनु विभागीय अधिकारी  पुलिस पुष्पराजगढ़ नयन तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना अमरकंटक के नगर निरीक्षक (टीआई) लाल बहादुर तिवारी एवं उप निरीक्षक पी एस बघेल  की सघन जांच उपरांत की गई कार्यवाही  के परिणाम स्वरूप सभी गुम इंसानों को समय रहते दस्तयाब कर लिया गया । 

पुलिस थाना अमरकंटक के गुम इंसान क्रमांक 11/25 दिनांक 2 अप्रैल 25 को गुमशुदा मुस्कान सोनी पिता अनिल सोनी उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर ग्राम पोस्ट अमरकंटक को कटनी जिला के देवरी से दस्तयाब कर पिता अनिल सोनी को सुपुर्द किया गया । उक्त प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव ,  प्रधान आरक्षक प्रवीण कुजूर , महिला आरक्षक खुशबू डाबर ने त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा लड़की को दस्तयाब किया था । गुम इंसान क्रमांक 37/23 की गुम इंसान ननकी बाई बघेल पत्नी बाबूलाल बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी अचलपुर को दस्तयाब कर फरियादी भद्दू पड़वार नाना को सुपुर्द किया गया । उक्त महिला गांव से ही दस्तया आप किया गया था । गुम इंसान क्रमांक 19/25 की गुमशुदा कंसलाल बनावल पिता गुरु लाल बनावल उम्र 75 वर्ष निवासी कुम्हरवार को 17 फरवरी 25 को दस्तयाब कर फरियादी पुत्र राजेश कुमार बनावल के  सुपुर्द किया गया । उक्त गुम इंसान प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक परसराम धनंजय के द्वारा कार्यवाही कर दस्तयाब किया गया तथा सुपुर्द किया गया । 

प्रधान आरक्षक पूरन सिंह श्याम के द्वारा थाना अमरकंटक के गुम इंसान क्रमांक 16/25 गुमशुदा गायत्री देवी उर्फ  पूजा यादव पिता  गोविंद प्रसाद यादव उम्र 18 वर्ष ग्राम पोस्ट खाटी को 26 अप्रैल 25 को दस्तयाब कर फरियादी पिता गोविंद प्रसाद यादव को सुपुर्द किया गया । 

 पुलिस थाना अमरकंटक के सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव के द्वारा गुम इंसान क्रमांक 17/23 की गुमशुदा काजल देवी पिता शंकर उईके उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 बराती ग्राम पोस्ट अमरकंटक को दिनांक 28 अप्रैल 25 दस्तयाब कर पिता शंकर उईके को सुपुर्द किया गया  ।

थाना अमरकंटक के प्रधान आरक्षक पूरन सिंह श्याम के द्वारा गुम इंसान क्रमांक 17/25 एवं 18/25 की गुमशुदा की गुमशुदा बबीता बाई तेकाम पत्नी चैन प्रताप  तेकाम  उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट भेजरी को दिनांक 30 अप्रैल 25 को दस्तयाब कर फरियादी पति चैन प्रताप  तेकाम के  सुपुर्द किया गया । 

पवित्र नगरी अमरकंटक के पुलिस थाना में संबंधित फरियादी आवेदकगण अपने संबंधित गुम इंसान के तलाश करने हेतु आवेदन पत्र दिए गए थे इस पर थाना अमरकंटक के सुरक्षा बल द्वारा तत्परता के साथ सघन कार्यवाही कर सभी गुम इंसानों को  अति शीघ्र दस्तयाब कर लिया गया । इस पर अमरकंटक के जन प्रतिनिधियों ने पुलिस के कार्यवाही की सराहना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget