अमरकंटक के आधे क्षेत्र मे हुई बारिश,तापमान में आई गिरावट मौसम हुआ खुशनुमा publicpravakta.com


अमरकंटक के आधे क्षेत्र मे हुई बारिश,तापमान में आई गिरावट मौसम हुआ खुशनुमा 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज एक बार फिर आधे घंटे की जोरदार बारिश ने यहां का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 27-28 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है । पवित्र नगरी अमरकंटक में आज 9 मई 25 दिन शुक्रवार दोपहर साढे तीन से चार बजे तक अचानक हुई तेज बारिश से पारा तो लुढ़का ही,अमरकंटक नगर का मौसम भी अच्छा खासा सुहाना और खुशनुमा हो गया । विगत तीन-चार दिनों से तापमान 34--35 डिग्री सेल्सियस चला आ रहा था लेकिन बारिश होने से बढ़ रहे तापमान में ब्रेक सा लग गया और तापमान नीचे लुढ़क गया । आज की बारिश आधे नगर क्षेत्र में ही हुई है । इस बीच वैतरणी बसटैंड पूरा सूखा नजर आया तथा मेन मार्केट , नर्मदा मंदिर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई । पवित्र नगरी अमरकंटक में बीच-बीच में अच्छी खासी बारिश हो जाने से गर्मी जैसा एहसास न होकर सुखद खुशनुमा और सुहावना मौसम बन गया  है । इस तरह के मौसम से पर्यटक , तीर्थ यात्रियों , सैलानियों को मौसम खूब भा रहा है । दुरुस्त क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक और सैलानीयो को भी इसका भरपूर आनंद आ रहा है ।

 बनारस एवं कानपुर से आए मिश्रा एवं पांडे दंपति ने आज के बारिश पर   कहा कि वह अपने मित्रों ,  रिश्तेदारों को यह कह रहे हैं कि अमरकंटक का मौसम बेहद सुहावना है । आप भी आइए और यहां के मौसम का मजा लीजिए ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget