पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया नर्स दिवस सेवा भाव, निष्ठा और मानवता के मूल्यों को जाग्रत करना चाहिए - डॉ. देवेंद्र तिवारी publicpravakta.com


पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया नर्स दिवस


सेवा भाव, निष्ठा और मानवता के मूल्यों को जाग्रत करना चाहिए - डॉ. देवेंद्र तिवारी 


अनूपपुर : - पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 12 मई को नर्सिंग क्षेत्र की अग्रणी और आदर्श व्यक्तित्व फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नर्स दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र तिवारी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और फ्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। कार्यक्रम के दौरान फ्लोरेंस नाइटेंगल के योगदानों पर प्रकाश डाला गया और नर्सिंग के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रस्तुतियाँ भी दी गईं ।


डॉ. देवेंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ होती हैं और उनका समर्पण अनुकरणीय है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को निष्ठा एवं सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी


कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग के क्षेत्र में सेवा, समर्पण और मानवता के मूल्यों को बढ़ावा देना था।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक  रणविजय शाही,श्रीमती श्वेता सिन्हा , सुश्री नीलम सिंह, श्रीमती अंजना साहू ,सुश्री कमल सिंह,  सुश्री श्रद्धा शुक्ला, सुश्री तुलसी पटेल, अशोक मिश्रा , सुश्री दीपिका श्रीवास, सुश्री शुभांगी, एवं छात्र-छात्राएँ भी शामिल हुए।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget