भालूमाड़ा पुलिस द्वारा 2 स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों को गिरप्तार कर न्यायालय में किया गया पेस
भालूमाड़ा :- माननीय न्यायालय कोतमा द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के पालन में प्रकरण क्र. 636/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के स्थाई वारंटी रमाशंकर पारस्कर पिता स्व. छोटेलाल पारस्कर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 07 बनिया टोला कोतमा थाना कोतमा एवं प्रकरण क्र. 1205/2023 अप.क्र. 401/23 धारा 34ए आबकारी एक्ट के स्थाई वारंटी वंशू कोल पिता स्व. मनीलाल कोल उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम हरद थाना भालूमाडा को आज दिनांक को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आर. 58 जितेन्द्र खलको, आर. 501 स्वदेश सिंह चौहान, आर. 208 कृपाल सिंह की रही ।