अमरकंटक गुरुद्वारे में श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस पर ठंडाई पिलाई गई ।
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार को गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरुद्वारे के मुख्य गेट पर मीठा जल या कहे ठंडाई आने जाने वाले लोगों को उनकी शहीदी दिवस पर उनकी याद में गुरुद्वारे की ओर से पिलाया गया । सरदार बाबा जी ने बताया कि उनकी शहीदी दिवस को प्रतिवर्ष याद कर हम सब मिलकर कुछ न कुछ उनकी याद में बांटते है , इसी तरह आज हम लोगों को ठंडाई का वितरण कर रहे है ।