वेंकटनगर पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
जैतहरी/वेंकटनगर :- दिनांक 23.03.2025 को एक नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पु.स.के. वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा खोजबीन प्रारंभ की गई थी। लगातार प्रयासों एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से दिनांक 24.05.2025 को उक्त नाबालिग बालिका को रांची झारखंड से सकुशल दस्तयाब किया गया है।
इस संपूर्ण अभियान का नेतृत्व माननीय पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में किया गया। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्रीमान सुमित कैरकेट्टा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
टीम में थाना प्रभारी श्री अमर वर्मा, चौकी प्रभारी उनि. श्री अमरलाल यादव, प्र.आर.83 जागेश्वर प्रधान, आर.288 विजय टाटू, महिला आर.343 मंजू भट्ट एवं प्र.आर. राजेंद्र अहिरवार, आर पंकज मिश्रा साइबर सेल अनूपपुर शामिल रहे, जिन्होंने अथक परिश्रम, सतत निगरानी एवं सूझबूझ के साथ बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। दस्तयाब की गई बालिका को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।