राजेन्द्रग्राम :- दिनांक 21/06/2024 को सूचनाकर्ता धनीराम मरावी पिता छोटेलाल मरावी उम्र 29 वर्ष निवासी पालाडोंगरी थाना राजेन्द्रग्राम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी शादी अप्रैल 2023 में ममता बाई (परिवर्तित नाम) उम्र 19 वर्ष के साथ हुई थी । दिनांक 17/06/2024 को दोपहर करीबन 02.00 बजे मेरी पत्नी ममता बाई (परिवर्तित नाम) बाजार जाने को कहकर घर से निकली थी जो लौटकर घर वापस नही आयी । जिसकी काफी पता तलाश करने पर भी कहीं कोई पता नही चल रहा है कि सूचना पर थाना राजेन्द्रग्राम में गुमइंसान क्रमांक 41/2024 का कायम कर गुमसुदा की लगातार पता तलाश की गयी एवं पता तलाश के दौरान आज दिनांक 28/05/2025 को गुमसुदा को ग्राम पालाडोंगरी से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । गुमसुदा की दस्तयाबी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन व एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के निर्देशन में निरीक्षक एस.पी. शुक्ला, सउनि अवधलाल अहिरवार, प्र.आर. 42 राजेन्द्र यादव व आर. 267 दुर्गेश सिन्द्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।