अमरकंटक में प्रसाद योजना के तहत रामघाट में बना झूला पुल पर्यटकों,श्रद्धालुओं को करेगा आकर्षित ।
लाइट सजावट (विद्युतीकरण) में बंदर बन रहे रोड़ा - उरमलिया
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल में मां नर्मदा नदी तट रामघाट के उत्तर तट से दक्षिण तट तक को जोड़ने वाला झूला पुल विकास एवं सौंदर्यीकरण के तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से प्राप्त निधि से प्रसाद योजना के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा राम घाट में 10 करोड रुपए की लागत से निर्मित झूला पुल का कार्य पूर्ण हो गया है । उक्त पुल में विद्युतीकरण (लाइट सजावट) का कार्य अंतिम चरण में है । रात्रि काल में रंगीन विद्युत झालरों से आकर्षक एवं भव्य स्वरूप में दिखे , इस हेतु रंगीन विद्युत झालरों से सुसज्जित किया जा रहा है ताकि झूला पुल आकर्षक एवं भव्य स्वरूप में देखा जा सके । झूला पुल के विद्युत झालरों के टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है । उक्त प्रक्रिया अंतिम मई तक पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है । सानिध्य इंटरप्राइजेज के टेक्निकल इंजीनियर अजय उरमालिया ने बताया कि विद्युतीकरण का कार्य जल्द समाप्त हो जाता पर अमरकंटक के बंदरों का तांडव हमे काफी परेशान कर डाला । झालरों को दांत से कटना , झूलना , खींचना इत्यादि बदमाशियों के कारण कुछ लेट हो गए साथ ही रात्रि कालीन में कई बार कुछ सामान लोगो द्वारा भी चोरी हुआ जिस कारण भी कार्य में देरी का कारण रहा ।
स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक को उक्त झूला पुल पर्यटन विकास निगम द्वारा सुपुर्द कर दिया जाएगा जिससे पर्यटकों , तीर्थयात्रियों को जल्द ही इसका लाभ प्राप्त होगा ।
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल के द्वारा शासन की महिती योजना के तहत प्रसाद योजना में सौंदर्यीकरण के लिए विकास कार्यों में झूला पुल का निर्माण इंदौर की एपिकॉन इंडस्ट्री द्वारा 10 करोड रुपए की लागत से किया गया है । उक्त पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है,शीघ्र ही आम जनमानस को सुलभ करा दिए जाने की उम्मीद है । उक्त झूला पुल के निर्माण से अमरकंटक नगर का एक ऐतिहासिक चौमुखी विकास यह उपक्रम माना जा रहा है । उक्त झूला पुल के निर्माण होने से अमरकंटक नगर का विकास में तथा सुंदरता में चार चांद लग जाएगा जिससे पर्यटकों को आकर्षित करने में अहम भूमिका होगी ।
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के शहडोल संभागीय सहायक यंत्री सोमपाल सिंह ने बताया कि उक्त झूला पुल का निर्माण पूर्ण हो गया है,इसे अति शीघ्र स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक को कार्य संचालन हेतु सौंपा जाएगा । उन्होंने संभावना जताई कि जून माह तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा जिससे पर्यटक तीर्थ यात्री एवं जनता इसका आधिकाधिक लाभ ले सकेंगे । झूला पुल से रामघाट के उत्तर तट से दक्षिण तट तक तथा दक्षिण से उत्तर तट तक आवागमन सुलभ होगा ।
आवागमन हेतु कुछ शुल्क स्थानीय प्रशासन निर्धारित कर इसमें लगाएगी ताकि इसकी सुंदरता और देख भाल बराबर बनी रहे ।
इसी तरह सोनमुड़ा एवं कपिलधारा का व्यू प्वाइंट भी बहुत ही अच्छा निर्मित किया गया है जिसे आने वाले यात्री सराहनीय कार्य बताते है । बिलासपुर से पधारे दिनेश कुमार शुक्ला और अमरकंटक शांति कुटी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने बताया कि प्रशासन की ऐसी अच्छी योजनाओं से पर्यटकों , तीर्थयात्रियों को खूब लुभाएगा । जिस तरह सोनमूडा और कपिलधारा में बना ग्लास व्यू प्वाइंट को देख पर्यटक तीर्थयात्री खूब आनंदित होते है और प्रशासन की तारीफ भी करते है ।