महाराणा प्रताप शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन 29 मई को वीरता और पराक्रम का संदेश देंगे क्षत्रिय समाज
शहडोल :- हिंदू समाज की अमूल्य धरोहर एवं क्षत्रिय कुल की अदम्य वीरता के प्रतीक, महाराणा प्रताप जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शहडोल नगर में एक भव्य और ऐतिहासिक ‘महाराणा प्रताप शौर्य यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देती हुई श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह राणा ने बताया कि इस यात्रा में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू उपस्थित रहेंगे. यह यात्रा श्री राजपूत करणी सेना, जिला शहडोल के तत्वावधान में दिनांक 29 मई 2025 को सायं 4 बजे भव्य शौर्य और श्रद्धा के साथ बाणगंगा मेला मैदान से प्रारंभ होगी।महाराणा प्रताप, भारतीय इतिहास के ऐसे अमर नायक एवं स्वाभिमान के प्रहरी थे, जिनके जीवन से हमें मातृभूमि के प्रति अनन्य समर्पण, साहस और अपार त्याग की जीवंत प्रेरणा मिलती है। वे केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि स्वराज के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर दूत थे। उनका संघर्ष और त्याग हमें यह सिखाता है कि अन्याय के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा होना और अपनी स्वतंत्रता एवं गौरव की रक्षा करना हमारा पावन कर्तव्य है। यह शौर्य यात्रा केवल महाराणा प्रताप जी की वीरता और साहस का स्मरण नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की संस्कृति, परंपरा और एकता की अटूट भावना का सशक्त परिचायक भी है। यह यात्रा क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत करेगी, जहां पारंपरिक पोशाकों में सजे युवा, युद्धाभ्यास और शस्त्र सज्जा के साथ अपनी गौरवगाथा का उत्सव मनाएंगे। घोड़े-बग्घियों की शोभा और शौर्य गीतों की गूंज वातावरण को अलौकिक बना देगी। यात्रा का मार्ग बाणगंगा तिराहा, जयस्तंभ चौक, राजेंद्र टाकीज चौक, पुराना नगर पालिका चौक, गांधी चौक, इन्द्रा चौक, और लल्लू सिंह चौक से होते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक न्यू बाईपास रोड पर समाप्त होगा।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह में एकता, सम्मान और वीरता की भावना का संचार होगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। आयोजन समिति श्री राजपूत करणी सेना ने संभाग व जिले के समस्त नागरिकों से इस पावन यात्रा में ससम्मान एवं उल्लासपूर्वक भागीदारी की हार्दिक अपील की है, ताकि हम अपने महान पूर्वजों को नमन कर सकें और उनकी विरासत को सदैव संजोए रखें।