अनूपपुर पुलिस अधीक्षक का नवाचार, यात्री वाहनों के लिए जारी किए “स्मार्ट कार्ड”**
**डिजिटल रुप से होगी यात्री वाहनों की मॉनिटरिंग ,दस्तावेजों की अवधि समाप्त होते ही होगी कार्यवाही**
**इस तरह की “स्मार्ट कार्ड योजना”लागू करने वाला प्रथम जिला होगा अनूपपुर**
**यात्रियों की सुविधा के लिए जारी हुए स्मार्ट कार्ड, यात्री वाहनो की चेकिंग के दौरान समय नहीं होगा बर्बाद ,वाहनों का रिकॉर्ड भी रहेगा संधारित**
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा नवाचार करते हुए जिले के यात्री वाहनों के लिए “स्मार्ट कार्ड” जारी किए गए । स्मार्ट कार्ड के ज़रिए अब अनूपपुर जिले की पुलिस डिजिटल रुप से यात्री वाहनों के दस्तावेजों की मॉनिटरिंग करेगी । स्मार्ट कार्ड से यात्री वाहनों की सम्पूर्ण जानकारी देखी जा सकेगी । स्मार्ट कार्ड लागू होने से यात्री वाहनों की चेकिंग में खर्च होने वाले समय को बचाया जा सकेगा और यात्रियों को होने वाली असुविधा से भी छुटकारा मिलेगा ।
यात्री वाहनों की डिजिटल मॉनिटरिंग हेतु “स्मार्ट कार्ड योजना”लागू करने वाला प्रथम जिला अनूपपुर होगा ।पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड जिले के नागरिको,यात्रियों ,वाहन स्वामी एवं वाहन चालकों सभी के लिए सुविधा प्रदान करेगा।