सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने पर"03 ग्रामीण युवाओं"को पुलिस अधीक्षक ने उपहार एवं प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित publicpravakta.com


सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने पर"03 ग्रामीण युवाओं"को पुलिस अधीक्षक ने  उपहार एवं प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित*


 *ट्रैफिक मित्र के रूप में कार्य कर रहे तीनों युवाओं ने अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल 06 नागरिकों  को सहायता एवं उपचार कराकर की थी मदद* 


 *पुलिस अधीक्षक से सम्मान पाकर तीनों ट्रैफिक मित्रों का बढ़ा मनोबल, भविष्य में भी आगे रहकर मदद करने का लिया संकल्प*


*सड़क दुर्घटना में आमजन को सहायता देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा  लागू ट्रैफिक मित्र योजना का लाभ आमजन तक पहुंचा* 


अनूपपुर :- पुलिस अनूपपुर द्वारा निर्देशित "ट्रैफिक चौपाल" के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में आमजन को सहायता देने की शिक्षा अब मूर्त रूप लेने लगी है। पुलिस की सहायता के लिए नियुक्त "ट्रैफिक मित्रों" द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को सहायता प्रदान की जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा आज अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल सहायता एवं उपचार कराने पर "03 ट्रैफिक मित्रों" को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी "ट्रैफिक मित्रों" के साथ हालचाल लेते हुए वार्तालाप किया गया एवं   इसी तरह नेक व्यक्ति के रूप में कार्य करने का मनोबल  बढ़ाया गया। 

   ट्रैफिक मित्र श्री नत्थू पटेल ग्राम मंटोलिया, श्री महेंद्र कुमार पनिका ग्राम फ़ुनगा एवं श्री ओम उपाध्याय ग्राम कोलमी को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget