ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम*
*अनुशासनपूर्ण प्रशिक्षण से बनेगा भविष्य – चैतन्य मिश्रा*
अनूपपुर :- संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर दिनांक 1 मई से 30 मई तक किया जा रहा है। यह शिविर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है।
दिनांक 27 मई को जिला खेल प्रशिक्षण केंद्र अनूपपुर में वॉलीबॉल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक-बालिकाओं के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालकों की श्रेणी में भगत सिंह क्लब विजेता एवं भीमराव अंबेडकर क्लब उपविजेता रहा, वहीं बालिकाओं की श्रेणी में रानी लक्ष्मीबाई क्लब ने प्रथम स्थान एवं रानी दुर्गावती क्लब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें लाल बहादुर शास्त्री क्लब विजेता तथा मेजर ध्यानचंद क्लब उपविजेता रहा। इसी क्रम में, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तुलसी महाविद्यालय में व्यायाम शिक्षक धनिराम वनवासी द्वारा किया गया, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल क्लब विजेता तथा भगत सिंह क्लब उपविजेता रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रामनारायण वर्मा (क्रीड़ा अधिकारी, तुलसी महाविद्यालय), इंद्रनारायण काछी (क्रीड़ा अधिकारी, कन्या महाविद्यालय), तथा रामचंद्र यादव (जिला खेल प्रशिक्षक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग) का विशेष योगदान रहा।
जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अनुशासनपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि शिविर के पश्चात भी नियमित अभ्यास जारी रखने से खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस कार्यक्रम में रामचंद्र यादव, अशुतोष त्रिपाठी (अध्यक्ष, मैकल क्लब), अजय पटेल, संजय श्रीवास्तव, ए. विश्वास, एवं सीनियर खिलाड़ी श्वेता नामदेव ने उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।