विशेष अभियान के तहत 15 स्कूली बसों की गई चेकिंग 05 पर लगाया जुर्माना publicpravakta.com


विशेष अभियान के तहत 15 स्कूली बसों की गई चेकिंग 05 पर लगाया जुर्माना


जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी की सयुक्त कार्यवाही


विशेष अभियान के तहत अभी तक 96 बसों की गई चेकिंग, 51 पर 27000 का लगाया जुर्माना 


                अनूपपुर :-  पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में 13 मई से 31 मई तक यात्री एवं स्कूली बसों की चेकिंग का विशेष अभियान संचालित  किया जा रहा है ,जिसमें मुख्य रूप से बस के सभी दस्तावेज जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन गेट लॉक सिस्टम, इमरजेंसी गेट, ड्राइवर कंडक्टर के  लाइसेंस ,प्रेशर हॉर्न आदि की चेकिंग की जा रही है, अभियान के तहत 96 बसों को चेक किया गया, 51 बसों में कमी पाए जाने पर 27000 का जुर्माना लगाया गया,28 बसों से प्रेशर हॉर्न भी हटवाए गए।

             आज जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा संयुक्त चेकिंग कार्यवाही करते हुए अनूपपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में जाकर 15 स्कूली बस को चेक किया, पांच बसों के फर्स्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन  एक्सपायर हो जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। 

चेकिंग कार्यवाही में थाना यातायात से आरक्षक गणेश यादव एवं ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget