पर्यावरणीय जन सुनवाई में एमबी पावर को 2×800 की नई इकाइयो के विस्तार को मिला जनसमर्थन
पर्यावरण, सीएसआर, रोजगार को लेकर लोगों ने खुल कर रखे अपने विचार
जैतहरी :- 7 मई 2025 बुधवार को अनूपपुर जिला अन्तर्गत जैतहरी मे एमबी पॉवर ( मध्यप्रदेश) लिमिटेड के 2×800 मेगावाट के अतिरिक्त थर्मल पावर प्लांट इकाइयों हेतु जनसुनवाई का कार्य पूरा हुआ। लहरपुर स्थित शा. महाविद्यालय परिसर में प्रात: लगभग दस बजे से शुरु हुए इस जनसुनवाई शिविर में जैतहरी, अनूपपुर सहित आसपास के सभी प्रभावित गाँवों से हजारों लोग शामिल हुए।
जनसुनवाई शासकीय महाविद्यालय, लहरपुर में आयोजित की गई, जिसे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न किया गया। जनसुनवाई में 10 किलोमीटर की परिधि के ग्रामीणों ने भाग लिया। कुछ प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरणीय प्रभाव, वायु गुणवत्ता, जल उपयोग और दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर कंपनी से सवाल पूछे गये। कंपनी प्रतिनिधियों ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों और सामुदायिक कल्याण पहलों के माध्यम से संतोषजनक उत्तर प्रदान किए। जबकि कुछ लोगों ने क्षेत्र में सीएसआर के कुछ अन्य कार्य करवाने की मांग की।
जहाँ अधिकांश ग्रामीणों ने रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास में संयंत्र की भूमिका को सराहा, वहीं कुछ लोगों ने प्राकृतिक संसाधनों पर संभावित दबाव और वादों की स्थायित्वता को लेकर सतर्कता बनाए रखने की बात कही।
कुछ ग्राम प्रतिनिधियों ने कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग भी रखी।
वहीं स्थानीय वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों ने मौजूदा 2x630 MW थर्मल पावर प्लांट में 2x800 MW के कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के वृद्धि के लिए अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया, इन प्रतिनिधियों में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं बीजेपी वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य, भूपेंद्र सिंह, बीजेपी नेता जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष राम अग्रवाल, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष एवं बीजेपी नेता रवि राठौर शामिल रहे। कार्यक्रम का समग्र माहौल सकारात्मक रहा। यह जनसुनवाई परियोजना स्वीकृति प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसके पश्चात अब एमबी पावर से अपेक्षा की जा रही है कि वह अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरी तरह से निभाएगा।