भालूमाड़ा पुलिस ने वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी तीन गिरफ्तारी वारंटी एवं 1 वसूली वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेस publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी तीन गिरफ्तारी वारंटी एवं 1 वसूली वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेस


 भालूमाड़ा :- थाना भालूमाड़ा की पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय कोतमा द्वारा प्रकरण क्रमांक 67/2018 अप.क्र. 47/2018 धारा 294, 323, 325, 506, 34 भा.दं.वि.  जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट  वारंटी हरीराम उर्फ हरी सिंह गोंड पिता चोलन सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी छिडमिडी थाना भालूमाडा,एससी एनआईए 44/2019 के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी मो. मुतफिर उर्फ मुमता खान पिता मो. शफी खान उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 सिविल लाईन भालूमाडा, एवं आरसीटी नं. 666/2018 धारा 279, 337 ता.हि. के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी तिलकधारी पाव पिता रामदयाल पाव उम्र 27 वर्ष निवासी कुशियरा थाना भालूमाडा एवं आरसीटी नं. 450/2023 धारा 294, 323, 324, 506, 427, 34, 325 भा.दं.वि. के गिरफ्तारी वारंटी जगदीश यादव पिता बिहारी यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोटमी थाना भालूमाडा एवं माननीय न्यायालय बुढार के एमजेसी आर. 46/2023 धारा 135(3) के वसूली गिरफ्तारी वारंटी रवि मिश्रा जो लंबे वर्षो से फरार थे जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । 


अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी. जे.पी. लकड़ा स.उ.नि. कमलेश सिंह चौहान स.उ.नि. विनोद द्विवेदी, स.उ.नि. कमल किशोर चन्द्रौल प्र.आर. 58 जितेन्द्र खलको, प्र. आर. 23 बृजेश सिंह आर. 208 कृपाल सिंह आर. 501 स्वदेश सिंह चौहान आर. 363 देवेन्द्र सिंह की रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget