बिजुरी पुलिस ने रात्रि कॉबिंग गस्त के दौरान की 08 गिरफ्तारी वारंटियो की तामीली
बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण हेतु सोमवार की रात्रि जिले के समस्त थानो में काबिंग गस्त कराई गई जिसमें फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तामीली जिला बदल आरोपियों की घर चेकिंग , निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की चेकिंग एवं वसुली वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । सोमवार की रात्रि दिनांक 12/05/2025 को थाना बिजुरी पुलिस द्वारा रात्रि काबिंग गस्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि उदय प्रजापति, सउनि कमलेश शुक्ला, आर. प्रभाकर त्रिपाठी, रामनिवास गुर्जर, म.आर. संगम तोमर की अलग अलग पार्टीयों नें वांटेड अपराधियों की घेराबंदी की जाकर फरार चल रहे 4 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से विनय बंसल पिता शुभगलाल बंसल उम्र 28 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्र 53/21 धारा 25बी आर्म्स एक्ट प्रकरण क्र 811/20 धारा 457, 380 ताहि, प्रकरण क्र 762/24 धारा 354, 354ख, 341, 294, 506, 509 ताहि मे गिरफ्तारी वारंट जारी होने, किटटी कोल उर्फ परमेश्वर पिता लाला कोल निवासी मोहाडा दफाई को माननीय न्यायालय कोतमा को प्रकरण क्र 568/23 धारा 294, 323, 506 ताहि मे गिरफ्तारी वारंट जारी होने, रवि सेन पिता चन्द्रकेश सेन निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्र 222/22 धारा 294, 323, 506 ताहि मे गिरफ्तारी वारंट जारी, सुनील परहुआ पिता स्व. लालमन को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्र 200/22 धारा 498ए ताहि मे गिरफ्तारी वारंट होने से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह ,सउनि उदय प्रजापति, सउनि कमलेश शुक्ला, आर. प्रभाकर त्रिपाठी, रामनिवास गुर्जर, म.आर. संगम तोमर की उल्लेखनीय भूमिका रही।