हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा publicpravakta.com


हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा 


अनूपपुर :- प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर(सामतपुर)अनूपपुर में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।सुबह से ही मंदिर में भक्तों की  भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। पूरा अनूपपुर जय श्री राम,जय हनुमान के नारों से गुंजायमान होता रहा। 

     श्री शिव मारुति मंदिर में सुबह से पूजा एवं विशेष अनुष्ठान किया गया।तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा।शाम 5 बजे हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा शहर में निकाली गई।भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।फूलों की वर्षा की गई जिससे पूरा शहर फूलों की नगरी सा प्रतीत होने लगा।जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकारों के कर्मा,नृत्य ने शहर का माहौल ही बदल दिया।

           राजस्थान की मनमोहक झांकियों में रामदरबार,7 फिट के बाहुबली हनुमान जी एवं हनुमान जी के सिर पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहे।


*शोभा यात्रा की भव्यता बना आकर्षण का केंद्र*


इस भव्य आयोजन में अनूपपुर जिले के अलावा आस- पास के गांव के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी। जिसमें मनमोहक झांकियां,आकर्षक साज सज्जा,भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिली।इस दौरान देश भर से आए कलाकार अपने प्रस्तुतियों से माहौल को भक्ति मय बना दिया।


      इस भव्य कार्यक्रम में पूरा अनूपपुर शामिल रहा


। शोभा यात्रा के दिन मुख्यालय के अधिकांश बाजार एवं प्रतिष्ठान बंद रहे।एवं सभी व्यापारी शोभा यात्रा और कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।बस स्टैंड अनूपपुर में संध्या आरती का आयोजन रखा गया।राम कथा, हनुमान चालीसा से सभी श्रद्धालु झूम उठे l


*पूरे अनूपपुर जिले में हर्षोल्लास का माहौल रहा*


हनुमान जन्मोत्सव के इस आयोजन से जिले में भारी उत्साह देखा गया।भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।ताकि वे इस भव्य आयोजन के साक्षी बन सके।अनूपपुर जिले के लिए यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से मिल का पत्थर साबित हुआ।

                   शिव मारुति युवा संगठन अनूपपुर ने सभी जन मानस को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में आए सभी सभी माताओं,बहनों,सभी साथियों एवं पुलिस प्रशासन को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


*हनुमान मंदिरों में लगा रहा भक्तों का ताता*


शहर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता  लगा रहा।रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, केशरीनंदन मंदिर अमहाई तालाब पुरानी बस्ती सहित रजहा पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन एवं विशाल भंडारे का कार्यक्रम किया गया। यहां मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget