थाना यातायात में ऑटो चालकों की मीटिंग हुई आयोजित ट्रैफिक रूल्स का करे पालन, निर्धारित गति एवं बैठक क्षमता के साथ चलाएं ऑटो publicpravakta.com


थाना यातायात में ऑटो चालकों की मीटिंग हुई आयोजित


 ट्रैफिक रूल्स का करे पालन, निर्धारित गति एवं बैठक क्षमता के साथ चलाएं ऑटो


   अनूपपुर :- थाना यातायात में ऑटो चालकों की मीटिंग आयोजित की गई, मीटिंग में जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, ट्रैफिक प्रभारी ज्योति दुबे ,  ऑटो यूनियन के अध्यक्ष जवाहर साहू एवं ऑटो चालक उपस्थित रहे ,जिसमें को सभी को  निर्देशित किया गया कि 

**निर्धारित क्षमता में बैठाए सवारी**  ऑटो चालकों को बताया गया कि तीन से अधिक सवारी ना बैठाए  ओवरलोडिंग दुर्घटना का कारण बनती है क्योंकि ऑटो ओवरलोड होने से ऑटो चालक की चारों तरफ के दृश्यता समाप्त हो जाती है जिससे पीछे से आने वाले वाहन दाहिनी और उपाय से क्रॉस होने वाले वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई ना देने से चालक ऑटो को कंट्रोल नहीं कर पाते परिणाम स्वरूप दुर्घटना के शिकार होते हैं। साथ ही  ब्रेकिंग कंट्रोल कम हो जाता है, जिससे अचानक वाहन आने पर ऑटो चालक ऑटो को सुरक्षित ढंग से नहीं रोक पाते और एक्सीडेंट का शिकार हो जाते है।

**विगत एक  वर्ष  में घटित ऑटो के एक्सीडेंट की जानकारी कारण सहित दी ** पिछले 1 वर्ष में हुए  गंभीर एक्सीडेंट जिसमें ऑटो में बैठी सवारीयो की मृत्यु या गंभीर घायल हुए उनके करण  बताए जैसे बगल में सवारी बैठना ओवरलोडिंग ,ब्रेकिंग डिस्टेंस का ध्यान ना रखना के विषय में विस्तृत बताया गया। 

**गति सीमा का रखे ध्यान**

ऑटो चालकों को बताया गया कि ऑटो  या ई रिक्शा का निर्माण शहरी क्षेत्र में 30  किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलने के अनुसार हुआ है। आप सभी इन्हें स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड में में चलाते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप दुर्घटना घटित हो रही है।

ऑटो चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें। 

**सवारियों को सुरक्षित ढंग से बिठाए**

ऑटो की जो निर्धारित क्षमता है उसके अनुरूप सवारियों को बिठाया जाए, साथ ही सवारियों को ऑटो में बैठाते या उतारते समय ऑटो को रोड किनारे खड़ा कर ऑटो की लेफ्ट साइड से ही बैठाया या उतारा जाए। ऑटो चालक अपनी सीट पर बगल में दोनों ओर सवारी न बैठाए  साथ ही पीछे सवारियों को लटकाकर ना चले।

**ऑटो के सभी दस्तावेज रखें कंप्लीट** ऑटो का बीमा परमिट,फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस बनवा कर साथ में रखे।

शराब के नशे में ऑटो ना चलाएं साथ ही निर्धारित दर से अधिक किराया ना लिया जाए। 

ऑटो हमेशा सावधानीपूर्वक चलाएं ,जिससे दुर्घटना से बचे रहे।   मीटिंग के अंत में ऑटो चालकों ने उपरोक्त सभी यातायात नियमों का पालन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget