बिजुरी पुलिस द्वारा 02 सटोरियों से सट्टा पट्टी सहित नगदी जप्त
बिजुरी :- दिनांक 16/04/2025 को मुखबिर द्वारा बिजुरी पुलिस को सूचना दी गई कि दो व्यक्ति अलग अलग स्थानो में सट्टा खिला रहे है जिसे घेराबंदी कर पकडा जा सकता है । मुखबिर सूचना पर विजुरी पुलिस द्वारा कपिलधारा कालोनी में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो धर्मेन्द्र मिश्रा पिता शिवशंकर मिश्रा उम्र 41 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी एवं उमेश दास मानिकपुरी पिता भीखमदास मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी के मौके पर अवैध सट्टा पट्टी काटते पाए गए जिनके पास से प्रथक प्रथक एक अदद सट्टा पर्ची , एक सट्टा पर्ची लिखने की डाट पेन एवं कुल नगदी रकम 970 रुपये बरामद हुआ । उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बिजुरी में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरी विकास सिंह, उपनिरी मानिम टोप्पो, आर. विश्वजीत मिश्रा ,आर. 250 नरेन्द्र जाट, आर. अभिषेक शर्मा, चालक आर. करमजीत सिंह , की उल्लेखनीय भूमिका रही ।