रामनगर पुलिस बे नाबालिग अपहृत को दस्तयाब कर किया परिजनो के सुपुर्द publicpravakta.com


रामनगर पुलिस बे  नाबालिग अपहृत को दस्तयाब कर किया परिजनो के सुपुर्द


रामनगर :-  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी व एस0डी0ओ0पी0 कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व की टीम एएसआई उमेश तिवारी, प्र आर सनत द्विवेदी, प्र आर श्याम शुक्ला, आर मनोज उपाध्याय, म.आर. पूजा राजपूत के द्वारा गुमसुदा अपहर्ता नाबालिग बालिका को मनेंद्रगढ़ आमखेरवा से दिनांक 06/03/2025 को दस्तयाब कर परिजनो के सूपुर्द किया गया है। 

               दिनांक 25.02.25 को  c सेक्टर निवासी महिला के व्दारा उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका अचानक घर से लापता हो जाने की रिपोर्ट करने पर थाना रामनगर में अप0क्र0 45/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीध्द किया जाकर तलाश पता साजी की गयी थाना रामनगर की टीम के व्दारा उक्त नाबालिग बालिका को परिजनों को सुपुर्द होने से चेहरे पर मुस्कान आई है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget