आगामी त्यौहार को लेकर पुष्पराजगढ़ में निकाला गया फ्लैग मार्च
पुष्पराजगढ़ :- आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना राजेंद्रग्राम, थाना करनपठार, थाना अमरकंटक के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य बाजार, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
त्यौहारों के दौरान छेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।