चचाई पुलिस ने गुमसुदा नाबालिका को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक (I.P.S.) अनूपपुर मोती उर रहमान जी व्दारा जिले में गुम बालिका/महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनों को मिलवाये जाने हेतु तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके पालन में चचाई पुलिस व्दारा 17 वर्षीय किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है ।
दिनांक 18/02/25 को फरियादी देव लाल कोल पिता सम्हारू कोल उम्र 42 साल निवासी ग्राम मेड़ियारास थाना चचाई के व्दारा नाबालिक उम्र 17 वर्ष 04 की किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट (गुम होने की) रिपोर्ट पर थाना चचाई में दर्ज कराया था रिपोर्ट पर अप0 क्र0 28/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. एवं गुम इं0 क्र0 07/2025 कर विवेचना/जांच तलाश की जा रही थी ।
थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उइके थाना प्रभारी थाना चचाई, सउनि0 कमलेश सिंह चौहान, सउनि0 महिपाल प्रजापति प्र.आर. 164 विकास दहायत ,महिला आर.210 अनामिका द्विवेदी के व्दारा काफी लगन मेहनत से गुमसुदा नव युवतियों की तलाश करते हुए आज दिनांक 04/03/2025 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया लापता किशोरी को वापस परिवार से मिलाने के लिये परिवारजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।