बिजुरी पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
बिजुरी :- अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालो के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मो. इसरार मन्सूरी एवं एस. डी.ओ.पी. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/02/2025 को मुखबिर द्वारा बिजुरी पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लोहसरा से ग्राम बछौली तरफ आने वाला है जो अपने स्कुटी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर जा रहा है जिसे ग्राम बछौली में घेराबंदी कर पकडा जा सकता है । मुखबिर सूचना पर विजुरी पुलिस द्वारा ग्राम बछौली के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो उक्त स्थान पर सुरेश यादव पिता स्व. तुलसी प्रसाद यादव उणअर 40 वर्ष निवासी लोहसरा थाना बिजुरी का अपनी स्कूटी क्र. MP65S6305 से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए मौके पर पाया गया जिसके पास से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । अतः उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बिजुरी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनसंधान मे लिया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरी मानिम टोप्पो ,प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 504 लक्ष्मण डांगी, आर. 380 आनन्द बैस, आर. 502 विश्वजीत मिश्रा,चालक आर. 285 कर्मजीत सिंह साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।