किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस, 5 मार्च को करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव - रमेश सिंह
अनूपपुर :- जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों के बकाया भुगतान लंबित होने पर विभागों से जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि अनूपपुर जैसे जिले में जहां छोटे छोटे कास्तकार है उन हजारों किसानों की 88 करोड़ रूपए अभी भी भुगतान लंबित है ऐसे मे अनूपपुर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह द्वारा विभाग प्रमुख से किसानों की बकाया राशि अविलंब भुगतान नहीं कराए जाने पर किसानों को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी पर विभाग प्रमुख द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आज ही किसानों की बकाया राशि भुगतान कराने की कोशिश करेंगे।
विभाग प्रमुख द्वारा आश्वासन अनुसार किसानो को अविलंब भुगतान नहीं हुई तो आगामी पांच मार्च को किसानों के समर्थन में हजारों कांग्रेस कार्यक्राओं हजारों किसानों के साथ कलेक्टेट का घेराव कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।