भालूमाड़ा पुलिस ने गुमसुदा को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने गुमसुदा को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द


भालूमाड़ा : -  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान क्रं. 19/25 दिनांक 20/02/2025 को फरियादिया भानमती आर्मों पति संतोष आर्मो निवासी तेंदूमूडा मरवाही (छ.ग.) की रिपोर्ट दर्ज करायी थी की उसकी लड़की काजल सिंह उम्र 18 वर्ष 8 माह की दिनांक 13/02/2025 को रात्रि में अपने फूफा गुलाब सिंह निवासी भेडवाटोला के घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। गुमसुदा की पता तलाश की गई दौरान पता तलास गुमशुदा काजल सिंह को रायपुर छ.ग. से लाकर दस्तयाब किया गया जिसे दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया । 

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. विनोद द्विवेदी, प्रआर 68 सुखेन्द्र सिंह , आर. 208 कृपाल सिंह  ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget