भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे के पक्ष में प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया रोड शो
आकाश पवार
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही :- नगरपालिका गौरेला के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश दुबे एवम् सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ एवम् चिकित्सा शिक्षा मन्त्री, जिले के प्रभारी मन्त्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नगर में रोड शो किया|इस रोड शो में सभी वार्डो के भाजपा प्रत्याशी एवम् हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे| इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये प्रभारी मन्त्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नगरों के सुव्यवस्थित् विकास के लिये कृत संकल्पित है|भाजपा जो कहती है वह करती है विधानसभा चुनाव के पहले हमने जो वादे किये थे उसमें अधिकांश वादे एक वर्ष के भीतर पूरे कर दिये है|उहोने जनता से अपील की आगामी नगरपालिका चुनाव में गौरेला के भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे एवम् सभी वार्डो के भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर अपना समर्थन देवें, उन्होंने कहा की गौरेला के सुव्यवस्थित् विकास के लिये किसी भी प्रकार की राशि की कोई कमी नहीं होगी|पहले लोकसभा चुनाव फिर विधानसभा चुनाव मे आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है अब नगर सरकार का तीसरा इंजन लगाना है|भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश दुबे ने कहा की वे जनता की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे|केंद्र की नरेंद्र मोदी की और प्रदेश की विष्णुदेव सरकार की सभी योजनाएं आम जनता तक पहुंचायेंगे, सभी के सुख दुख में शामिल रहेंगे|
इस रोड शो में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जिला भाजपा अध्यक्ष लालजी यादव, निवृतमान अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, जिला प्रभारी डा. जे पी शर्मा, शैलेष शिवहरे, बृजलाल राठौर, कल्लू सिंह राजपूत, महेंद्र सोनी, मथुरा सोनी, द्वारिका प्रसाद सोनी, गोपाल अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदासानी, बालकृष्ण अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,रामप्रकाश सिंह,तापस शर्मा, राजकुमार रोहणी सहित अनेक सेकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे|