पुलिस थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा 14 वर्षीय नाबालिक बालक को मुंबई से दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 1 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक पूरे प्रदेश में "ऑपरेशन मुस्कान" संचालित किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत गुमशुदा एवं अपहृत 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिवारजनों से मिलाया जा रहा है, जिससे उनके चेहरों पर पुनः मुस्कान लौट सके।
इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर से सहायक उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव, आरक्षक गुपाल यादव, एवं महिला आरक्षक कविता विकल की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा 14 वर्षीय नाबालिक बालक को मुंबई से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
अनूपपुर के वार्ड नंबर 6 निवासी पीड़ित पिता द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 22.01.2025 को उनका 14 वर्षीय पुत्र, जो आर.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल, अनूपपुर में कक्षा सातवीं का छात्र है, घर से ट्यूशन के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इस संबंध में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 32/25, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम की कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी एवं मानवीय सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए गहन अनुसंधान किया। इस दौरान पता चला कि नाबालिक बालक मुंबई के बर्ली इलाके में हो सकता है। तुरंत ही पुलिस टीम मुंबई रवाना हुई और वहां से नाबालिक बालक को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।
पूछताछ के दौरान नाबालिक बालक ने पुलिस को बताया कि वह घूमने की इच्छा से बिना बताए मुंबई चला गया था। पुलिस द्वारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजन अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
अनूपपुर पुलिस का यह सराहनीय कार्य ऑपरेशन मुस्कान के उद्देश्यों को सफल बनाते हुए गुमशुदा बालकों को उनके परिवार से मिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।