शराब के नशे में वाहन चलाने वाले तीन ट्रक चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही publicpravakta.com


शराब के नशे में वाहन चलाने वाले तीन ट्रक चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही


सड़क दुर्घटना रोकने चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही**


 अनूपपुर :- ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाई आकस्मिक वाहन चेकिंग जिसमें मुख्य से वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया,

एक घंटे की चेकिंग में ट्रक क्रमांक mp18h 5010 का चालक संजय सिंह 

ट्रक क्रमांक mp 18 ga 1219 का चालक शारदा प्रसाद

आईसर वाहन क्रमांक cg 04 pa 7846 का चालक कौशल प्रसाद शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, तीनों ट्रक  जप्त कर प्रकरण तैयार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किए गए,जो न्यायालय द्वारा तीनों वाहन चालकों पर 31,500 का जुर्माना अधिरोपित किया गया ।

**शराब के नशे में वाहन चलाना है सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण**

             नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है जिसे रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर की और से ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget