कोतमा पुलिस के व्दारा अवैैध रेत चोरी कर परिवहन करते ट्रेक्टर/रैैकी करने वाले की मो० सा० चालक के विरूद्ध की गयी कार्यवाही publicpravakta.com


कोतमा पुलिस के व्दारा अवैैध रेत चोरी कर परिवहन करते ट्रेक्टर/रैैकी करने वाले की मो० सा० चालक के विरूद्ध की गयी कार्यवाही


अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 28-29.01.2025 के दरम्यानी रात  में थाना कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि जोंडियर ट्रेक्टर क्र. एम.पी. 65 एए 3764 में अवैध रेत उत्खनन कर चोरी कर रेत परिवहन केवई नदी से निगवानी  तरफ हो रहा है सूचना पर मौके से कोतमा पुलिस पहुंची तो एक जोंडियर ट्रेक्टर क्र. एम.पी. 65 एए 3764 में रेत लोड कर परिवहन करते बिसुनटोला निगवानी के पास मिला पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक व रैकी करने वाले ट्रेक्टर व मोटर साइकल को मौके से छोड़कर भाग गए, मौके से अवैध रेत भरा ट्रेक्टर व मोटर साइकल कीमत 5000/ रूपये एवं ट्रेक्टर कीमत 600000/ रूपये साथ ही षड़यंत्र पूर्वक योजनाबद्ध तरीके से रेत चोरी कर ट्रेक्टर के सामने मोटर साइकल टी. व्ही. एस  एम.पी. 65 जेड. 6205 के चालक व्दारा रैकी कर चोरी का रेत परिवहन कराने पर इसे भी मामले मे कुुल कीमती 655000 जप्त कर अपराध धारा 303(2),317(2), 61(2) बी. एन. एस. 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत  ट्रैक्टर चालक /वाहन स्वामी एवं मोटर साइकल चालक के विरूद्ध अप.क्र. 36/25 कायम कर विवेचना की जा रही है। 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरी. सुन्द्रेश सिंह , सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय, आर. 232 अभय त्रिपाठी एवं आर. 283 पूर्णानन्द मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget