कोतमा पुलिस नें अवैध रूप से रेत परिवहन के विरूध्द की कार्यवाही publicpravakta.com


कोतमा पुलिस नें अवैध रूप से रेत परिवहन के विरूध्द की  कार्यवाही


  कोतमा :-  थाना की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के बताये हुये स्थान ग्राम जमगांव सड़क टोला पहुंच कर रेड कार्यवाही की गई जो ग्राम जमगांव (सेमरिया) गोड़ारू नदी तरफ से बिना नंबर के एक मैसी ट्रेक्टर रेत लोड हुआ दिखा जिसको घेराबंदी कर जमगांव, गोडारू नदी के रास्ते में ट्रेक्टर को मय रेत लोड ट्राली को पकड़ा गया ट्रेक्टर चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम दीपक चौधरी पिता रामखेलावन चौधरी निवासी सड़क टोला जमगांव (सेमरिया) थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताया जिससे रेत संबंधी कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो नोटिस के माध्यम से बताया की मेरे पास रेत के कोई कागजात नहीं है। आरोपी चालक दीपक चौधरी से समक्ष गवाहो के मुताविक जप्ती पत्रक के आरोपी के कब्जे से एक लाल-काले रंग का मैसी ट्रेक्टर बिना नंबर का एवं पीछे लगी ट्राली में 02 घन मीटर अवैध रेत लोड को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है। ट्रेक्टर ट्राली कीमती दो लाख रूपये एंव रेत कीमती पांच हजार रू. कुल मशरूका 205000 रूपये। आरोपी चालक दीपक चौधरी के विरूध्द अपराध क्र. 35/2025 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं इस्तगासा क्रमांक 02/25 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम कायम किया गया है।


इनकी रही अहम भूमिका थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक सुन्द्रेश  सिंह मरावी, सहायक उप निरी. सुरेश कुमार अहिरवार, आरक्षक 283 पूर्णानंद मिश्रा, आरक्षक

323 अभय त्रिपाठी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget