कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने रेत उत्खनन के विरूद्ध की कार्यवाही
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 28.01.25 को टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव 150 राजेश कंवर, प्रधान आरक्षक 125 राजकुमार साहू, आरक्षक 577 गिरीश चौहान, आरक्षक 205 गुपाल यादव के द्वारा ग्राम मैरटोला पसला में स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्र. MP65AA3928 के अज्ञात चालक के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली अनूपपुर में ट्रेक्टर क्र. MP65AA3928 के चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।