रामनगर पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को जनपद हरिद्वार( उत्तराखण्ड )से दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द
अनूपपुर/रामनगर :- दिनांक 23.07.24 को फरियादिया श्रीमती गुलबसिया बैगा पति स्व.बुद्ध बैगा, निवासी टीपी लाईन इन्द्रानगर राजनगर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.07.24 के सुबह 08.00 बजे मेरी नाबालिक लड़की विमल ( परिवर्तित नाम) उम्र 16 वर्ष की मोहल्ले में काली मंदिर पूजा करने जाने का कहकर निकली l शाम 06.00 बजे तक घर वापस नहीं आयी तो मोहल्ले ,आसपास रिश्तेदार, जान पहचान में पता तलाश किये जिसका कोई पता नहीं चला। मेरी नाबालिक लडकी विमल ( परिवर्तित नाम ) उम्र करीब 16 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है l फरियादिया की सूचना पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 270/24 धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा नाबालिक बालक का शीघ्र पता लगाकर दस्तयाब करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया, जिसके पालन में तत्परता से नाबालिक लड़की की पता तलाश किया गया जिसे दिनांक 22.12.24 को अपहृता विमल ( परिवर्तित नाम ) उम्र करीब 16 वर्ष निवासी टीपी लाइन इंदिरानगर ( राजनगर ) , थाना रामनगर जिला अनूपपुर को गुरुकुल नारसन, थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड ) से दस्तयाब कर अनूपपुर लाया गया l माननीय न्यायालय कोतमा में विधिवत बयान दर्ज करवाए और परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में सउनि. विनोद नाहर, प्रआर. योगेन्द्र मिश्रा, आर. अंशू कुमार, महिला आरक्षक संगम तोमर एवं सायबर सेल अनूपपुर का सराहनीय योगदान रहा ।