बिजुरी पुलिस ने जुआ फड में रेड कार्यवाही कर 205500 रुपये का मशरुका किया जप्त publicpravakta.com


 बिजुरी पुलिस ने जुआ फड में रेड कार्यवाही कर 205500 रुपये का मशरुका किया जप्त 


अनूपपुर/बिजुरी :- प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22/12/2024 को बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कोरजा जंगल में जुआ फड पर रेड कार्यवाही कर जुआ फड से आरोपीगण रामप्रमोद चौधरी पिता ओमसाय चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी उर्जानगर सी ब्लक क्वा. न. 1269 , सुधीर मण्डल पिता स्व, भुवनेश्वर मंडल उम्र 52 वर्ष निवासी उर्जा नगर सी ब्लाक क्वा. नं. 1271 , लोकनाथ केवट पिता भागवत केवट उम्र 53 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी क्वा. नं. 24 , ओमप्रकाश जायसवाल पिता कृष्णपाल जायसवाल उम्र 31 वर्ष निवासी माईनस कालोनी बिजुरी क्वा. .न. 12 , रिजवान खान पिता स्व. अहमद खान उम्र 42 वर्ष निवासी कपिलघधारा कालोनी क्वा. नं. 1155 सभी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को  अभिरक्षा में लेकर कुल नगदी रकम 5500 रुपये  एवं 52 ताश के पत्ते व चार्जिंग टार्च एक काले रंग की टी.व्ही. एस अपाचे मोटर सायकल क्र. MP65ME4815 ,एक ग्रे कलर की होण्डा एसपी शाईन मोटर सायकल क्रमांक CG16CQ0770 एवं एक लाल काले रंग की हीरो पेंशन मोटर सायकल क्रमांक MP18MC5907 कुल मशरुका 205500 रुपये का मशरुका आरोपीगणो के कब्जे से बरामद हुआ ।

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह ,सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, प्र.आर. सतीष मिश्रा, आर. लक्ष्मण डांगी, आर. रवि सिंह , आर. नरेन्द्र जाट , अभिषेक शर्मा , आर. प्रभाकर त्रिपाठी,आर. राजदेव सिह, आर. राकेश चौहान ,आर. रामनिवास गुर्जर , आर. की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget