अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने पर भालूमाडा पुलिस की कार्यवाही
अनूपपुर/भालूमाड़ा :- दिनाक 25/12/,2024 को मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम चुकान में चुकान नाला से अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना भालूमाडा से टीम गठित की जा कर रेड कार्यवाही कर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली पकड़ा गया जो ट्रैक्टर चालक धनेश्वर उर्फ राहुल केवट पिता मुन्ना लाल उम्र 19 नि चोंडी थाना भालूमाडा से ट्रेक्टर ट्रॉली रेत के संबंध में दस्तावेज पूछने पर नहीं होना बताया दस्तावेज नहीं होने से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया। ट्रॉली में 3 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई गई। जिसे समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त किया जाकर थाना भालूमाडा लाया गया। तथा आरोपी वाहन स्वामी लाल जी केवट नि चोंडी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अवैध रेत की कार्यवाही में टी आई.राकेश उइके, उ.नि. राघव बागरी, प्र.आर.73 प्रदीप पाण्डेय, प्र.आर.68 सुखेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।