वेंकटनगर पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली व आरोपियो के विरूध्द की कार्यवाही publicpravakta.com


वेंकटनगर पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली व आरोपियो के विरूध्द की कार्यवाही 


अनूपपुर/ वेंकटनगर :- आज दिनांक 21/12/24 को मुखविर से सूचना मिली की एक महेन्द्रा भूमिपुत्र लाल रंग का ट्रेक्टर ट्राली कूटी घाट वेंकटनगर की तिपान नदी से ड्राईवर रेत चोरी कर वेंकटनगर बाजार में डालेगा। मुखविर की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान पर वेंकटनगर बाजार में पुलिस पहुच कर एक लाल रंग का महेन्द्रा

भूमि पुत्र ट्रेक्टर जिसका रजि0 नं. MP65AA4486 में ट्राली में रेत लोड मिली ड्राईवर से नाम पता पूछा

गया तो अपना नाम रोहित सिंह गोंड़ पिता श्री दादूराम गोड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टिकराटोला सिंहपुर

चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताया ड्राईवर धारा 94 BNSS का

नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस तथा ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी पेश करने

हेतु कहा गया जो बताया मेरे पास कोई कागजात नही है। जिसका मौके पर मेमोरेण्डम लेख किया गया

जो बताया मालिक लेखराम प्रजापति निवासी लाईनपार वेंकटनगर का ट्रेक्टर है मालिक के कहने पर तिपान नही रेत चोरी कर लोड कराकर ला रहा था। मेमोरण्डम के आधार पर वाहन मालिक लेखराम प्रजापति निवासी लाईनपार वेंकटनगर को आरोपी बनाया गया है । इसके बाद मौके पर उपस्थित

साक्षीयो के समक्ष एक लाल रंग का महेन्द्रा भूमि पुत्र ट्रेक्टर जिसका रजि0 नं. MP65AA4486 में

ट्राली में अवैध रेत 03 घन मीटर कीमती कुल लगभग सम्पूर्ण मशरूका 605000 रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। चालक ड्राईवर रोहित सिंह गोड़ एव वाहन मालिक लेखराम प्रजापति के विरुध्द धारा 303 (2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी एंव श्रीमान एसडीओ(पी.)बके दिशा निर्देश पर अवैध रेत चोरी पर कार्यवाही की गई है उपरोक्त कार्यवाही में सउनि अरविन्द राय महोदय अनूपपुर सउनि. सुरेश कुमार अहिरवार आर.288 विजय टाटू आर.281 सोनू परते का सराहनिये कार्य रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget