चचाई पुलिस ने 04 वर्षों से लापता गुमसुदा व्यक्ति को दस्तयाब कर किया गया उसके परिजनों के सुपुर्द publicpravakta.com


चचाई पुलिस ने 04 वर्षों से लापता गुमसुदा व्यक्ति को दस्तयाब कर किया गया उसके परिजनों के सुपुर्द


अनूपपुर/चचाई :- दिनांक 08/04/2020 को सूचनाकर्ता श्रीमति गुड़िया पनिका पति सुन्दर पनिका उम्र वर्ष 34 निवासी वार्ड नं0 10 डेरी फार्म के पास ग्राम बरगंवा रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि मेरा पति सुन्दर लाल पनिका पिता स्व० दीनदयाल पनिका उम्र करीब 38 वर्ष जो पेपर मील में गुप्ता जी के बस में खलासी का काम करता है दिनांक 15/04/2020 को खाना खाकर अपने घर में सोए थे करीब 12.00 बजे रात मेरा पति घर से बिना बताये बाहर निकलकर दरवाजे का सांकल लगाकर कहीं चला गया सूचना गुम इं० क्र० 12/2020 कायम कर जांच में लिया जाकर दिनांक घटना से लगातार हर संभव प्रयासों व्दारा लगन मेहनत से गुम इंसान तलाश कर आज दिनांक 20/12/24 को दस्तयाब कर उसके परिजन (पत्नी) श्रीमति गुड़िया पनिका को सुपुर्द किया गया ।

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान (भा.पु.से.), अति० पुलिस अधीक्षक इशरार मंसूरी, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के कुशल निर्देशन में निरीक्षक एस. पी. शुक्ला थाना प्रभारी थाना चचाई, सउनि० संतोष पट्टा की अहम भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget