फुनगा पुलिस ने फरियादी को न्यायालय से सुपुर्द कराया जप्तशुदा सामान
अनूपपुर :- दिनांक 06/04/2023 से 07/04/2023 के दरमियानी रात में फरियादिया रमाबाई मिश्रा पति विनोद मिश्रा उम्र 59 वर्ष निवासी रक्शा चौकी फुनगा के घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नग एचपी गैस सिलेण्डर, एक नग चूल्हा, एक नग कढाई, एक नग तवा, एक नग डंका आदि का करीबन 10 हजार रुपये का सामग्री चोरी कर ले गये थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर दिनांक 28/05/2023 को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपराध क्र. 217/23 धारा 457,380 ताहि अपराध पंजीबद्ध कर दौरान विवेचना दिनांक 02/06/2023 को संदेही ठाकुरदीन राठौर पिता जमुना प्रसाद राठौर उम्र 37 वर्ष, प्रकाश सिंह गोंङ पिता रामबिहारी सिंह गोंङ उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी रक्शा से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपीगणों से उक्त सामग्री जप्त किया गया था ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशानुसार थानों में जप्तशुदा सम्पत्ति के निराकरण के अभियान के अनुक्रम में माननीय न्यायालय कोतमा के आदेश से आज दिनांक 09/11/2024 को फरियादिया को उक्त जप्तसुदा सामग्री (गैस सिलेंडर, चूल्हा, रसोई का सामान आदि) सुपुर्दगी में दिया गया जिससे फरियादिया द्वारा खुशी व्यक्त की गई है ।*