नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर कोतमा पुलिस द्वारा वाहन स्वामियो के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही publicpravakta.com


नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर कोतमा पुलिस द्वारा वाहन स्वामियो के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


 कोतमा :-  नगर में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा  तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने एवं दुर्घटना करने एवं दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत मिलने पर ,,,,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में दिनांक 26/11/2024 को बच्चों के स्कूल टाइम पर दो अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई तो स्कूली नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल

 चलाते पाए गए सभी बच्चे नाबालिक होने से 10 मोटरसाइकिल 01. एमपी 15 ZC- 2376 पल्सर बजाज ,02.एमपी 18 ZE-1752, 03. बिना नंबर हीरो माइस्ट्रो, 04. बिना नंबर सुपर स्प्लेंडर,05 नई स्कूटी बिना नंबर ,06.एमपी 65 ZA-1902 होंडा एक्टिवा , 07.बिना नंबर नई स्कूटी , 08. सीजी 10 -EE-0204 पैशन प्रो , 09. एमपी 65 -M-8253   स्कूटी ,एवं 10.एमपी 18- MA-417 8 बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल मौके से जप्त कर उक्त सभी वाहनों में वाहन स्वामी द्वारा नाबालिक , बिना लाइसेंस वाले बच्चों से  वाहन चलवाते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 4/181, 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और यह कार्रवाई लगातार की जाएगी सभी सावधान हो जाएं अपने नाबालिक बच्चों को कोई भी वाहन चलाने ना दें यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो  वाहन स्वामी की ही संपूर्ण जवाबदारी होती है,,, सावधान रहें यातायात के नियमों का पालन करें

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget