घर से लापता दो नाबालिग बालिकाओं को बिजुरी पुलिस ने मुम्बई से दस्तयाब कर उनके परिजनो को किया सुपुर्द publicpravakta.com


घर से लापता दो नाबालिग बालिकाओं को बिजुरी पुलिस ने मुम्बई से दस्तयाब कर उनके परिजनो को किया सुपुर्द 

 

​ अनूपपुर/बिजुरी :-  पुलिस द्वारा नाबालिग बालिकाओ की पता तलास अभियान चलाकर की जा रही है जिसमें दिनांक 25/11/2024 एवं 26/11/2024 को दो नाबालिग बालिकाओ को बिजुरी पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया है ।

01. प्रकरण में दिनांक 06/11/2024 को नाबालिग गुम बालिका की मां थाना उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय लडकी दिनांक 04/11/2024 को रात 08.00 बजे  घर से बिना बताए कही चली गई है रिपोर्ट पर अपराध क्र. 274/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई । प्रकरण की विवेचना में बालिका की मुंम्बई महाराष्ट्र में होने की  जानकारी प्राप्त हुई जिसे बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 25/11/2024 को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

02.  प्रकरण में दिनांक 02/06/2024 को नाबालिग गुम बालिका की मां उपस्थित थाना आकर इस आशय की जुवानी रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी 17 वर्ष लडकी दिनांक 02/06/2024 को दिन के 11.00 बजे घर से कॉलेज जाना बोलकर निकली थी जो घर वापस नही आई बिना बताए कही चली गई रिपोर्ट पर अपराध क्र. 149/24 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध कर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई । प्रकरण की विवेचना में बालिका की मुंम्बई महाराष्ट्र में होने की  जानकारी प्राप्त हुई जिसे बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 26/11/2024 को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है ।

​​उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह ,उपनिरी सोने सिंह परस्ते सउनि कमलेश तिवारी, सउनि उदय प्रजापति , म.आर. संगम तोमर , आर.  लक्ष्मण डांगी, आनन्द बैस, राकेश चौहान की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget