बिजुरी पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को किया किया गिरफ्तार
अनूपपुर/बिजुरी :- महिलाओ के विरुद्ध घटित अपराधो के त्वरित निराकरण के आदेश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान जी द्वारा दिये गये है। जिसके अनुपालन मे महिला संबंधी अपराधो के फरार आरोपियों की पता तलाश के लिये विशेष टीम का गठन थाना स्तर पर किया गया है। थाना बिजुरी मे अपराध क्र. 182/24 धारा 69 बीएनएस 3(2) व्ही एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण आरोपी सत्यम कुशवाहा पिता रामबहोर कुशवाहा निवासी बहेराबांध बिजुरी के विरुद्ध पंजीबद्ध है जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया दिनांक 16.07.24 को इस आशय का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत की कि आरोपी सत्यम कुशवाहा पिछले 06 वर्षो से मुझसे प्रेम संबंध मे है जो शादी का वादा करके मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है तथा अब शादी के लिये बोलने पर शादी करने से मना कर रहा है, इस प्रकार शादी का झूठा वादा करके आरोपी द्वारा पीडिता का शारीरिक शोषण किया गया है घटना विवरण पर से थाना बिजुरी मे अपराध क्र. 182/24 धारा 69 बीएनएस 3(2) व्ही एससी/एसटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया आरोपी अपराध कायमी दिनांक से लगातार फरार था, जिसके पता तलाश के लिये मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये मुखबिर द्वारा आरोपी के ग्राम धनगवां थाना जैतहरी मे छुपे होने की सूचना दी गयी सूचना तस्दीक पर उक्त आरोपी को ग्राम धनगवा थाना जैतहरी से जैतहरी पुलिस के सहयोग से दिनंाक 17.11.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक सुमित केरकेट्टा निरीक्षक विकास सिंह, उनि0 विपुल शुक्ला सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, प्रआर. विजय पाण्डेय आर. विक्रम परमार आर. नत्थूलाल, मंगल धाकड की उल्लेखनीय भूमिका रही।