बिजुरी पुलिस की 3 जुआ फड़ों पर कार्यवाही, 17 आरोपी गिरफ्तार 9070 रूपये जप्त
बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 01-11-24 को जुआँ फड पर रेड कार्यवाही कर 02 प्रकरणो मे कुल 12 जुआडियों पर कार्यवाही 5820 रुपये नगदी जप्त किया है व दिनाक २/११/२४ बिजुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भगता लोहसरा ग्राउंड के बगल में जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमे पांच आरोपियो को गिरफ्तार कर 3250 रूपये जप्त किए गए है ।
अनूपपुर/ बिजूरी :- शुक्रवार को थाना बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ फड पर रेड कार्यवाही पर 02 प्रकरण कायम किये जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-
1- माइनस कालोनी बिजुरी मे खुले मैदान मे जुआ फड पर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 07 आरोपियों संतोष कुमार (46 वर्ष) प्रवीण कुमार रजक (23 वर्ष) किशन कुमार (23वर्ष) धनराज सिह (26 वर्ष) रवि गुप्ता (41 वर्ष) शिवकुमार बैगा (30 वर्ष) लवकुश गुप्ता (35 वर्ष) सभी निवासी माइनस कॉलोनी बिजुरी को रंगे हाथ पकडा जाकर कुल 4170 रुपये तथा ताश के पत्ते जप्त किया जाकर अप. क्र 267/24 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।
2- मुहाडा दफाई बिजुरी मे खुले स्थान में जुआ फड पर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियों राजू कोल (34 वर्ष) राजकुमार केवट (31वर्ष) कमला केवट (55 वर्ष) चंन्द्रकेश सेन (58वर्ष) सुनील साहू (45वर्ष) निवासी ग्राम थांनगांव एवं माइनस कॉलोनी को रंगे हाथ पकडा जाकर कुल 1650 रुपये तथा ताश के पत्ते जप्त किया जाकर अप. क्र 268/24 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।
दिनाक २/११/२४ को मुखबिर की सूचना पर बिजुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भागता लोहसरा ग्राउंड के बगल में जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियो बबलू महरा (32 वर्ष) , मनी लाल साहू (58) वर्ष , करन केवट (30 वर्ष), संजय सिंह (38 वर्ष) , अमित तिवारी (29 वर्ष) सभी निवासी ग्राम भागता को प्रधान आरक्षक सतीष मिश्रा आर लक्ष्मण डांगी, राकेश चौहान, राजदेव सिंह,आनंद सिंह, नरेंद्र जाट, सुनील यादव , अनिल मरावी के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 3250 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किया जाकर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के अपराध क्रमांक 271/24 धारा 13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह उनि सोने सिह परस्ते सउनि प्रदीप अग्निहोत्री सउनि उदय प्रजापति प्रआर. सुखेन्द्र सिंह, सतीष मिश्रा, आर. सुनील यादव, लक्ष्मण दांगी, रवि सिह, अभिषेक शर्मा, राकेश चौहान, राजदेव सिंह, नरेन्द्र जाट, रामनिवास गुर्जर, की उल्लेखनीय भूमिका रही।