राजेन्द्रग्राम थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर नकाबपोशों ने वरिष्ठ पत्रकार पर घर में घुस कर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
राजेन्द्रग्राम पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद अपराध किया पंजीबद्ध
अनूपपुर :- राजेन्द्रग्राम थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सोमवार – मंगलवार की रात्रि अज्ञात नकाबपोश हमलावारो ने राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ् पत्रकार यदुवंद दुबे व उनकी पत्नी पर घर में घुस कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। लोगो ने आहट पाकर दुबे दंपत्ति को स्थानिय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्साकों ने खतरे से बाहर बताया हैं। वहीं पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद अपराध किया पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू की ।
पुष्पराजगढ में 1980 के दशक से पत्रकारिता और सक्रिय राजनीति के पर्याय रहे राजेन्द्रग्राम निवासी यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर 4-5 नवम्बर की रात लगभग कुछ अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने घर में घुस कर धादार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया। रात में ही घायलों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उनका इलाज शाम तक जारी रहा चिकित्साकों ने खतरे से बाहर बताया हैं। उसके बाद पुलिस मंगलवार की सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंच कर कार्यवाही जारी है की बात कहती रहीं है। जो सायं 7बजे तक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया था। पत्रकारों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को जानकारी देने के बाद 8 बजे मामला दर्ज होने की बात राजेन्द्रग्राम पुलिस ने बताई। वहीं जिले में एक के बाद घट रही घटनाओं में प्रकरण दर्ज करने में विलंब या हीलाहवाली पुलिस की नयी कार्य पद्धति बनती जा रहीं है। इस घटना से राजेन्द्रग्राम पुलिस पर सवाल उठ रहें हैं। जिले की पुलिस उच्चधधिकारियों के शह पर प्रकरण देरी से दर्ज कर अपराधियों को बचाने का कार्य कर रहीं हैं।