बिजुरी पुलिस ने फरार चल रहे 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने फरार चल रहे 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार


अनूपपुर/बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में बुधवार की रात्रि बिजुरी पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार दो गिरफ्तारी वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। टी.आई. निरीक्षक विकास सिंह के नेतृत्व में सहा.उपनिरीक्षक कमलेश शुक्ला, एएसआई कमलेश तिवारी,एएसआई रविकरण पयासी,आर नरेंद्र जाट,आर रवि कुमार, आर अभिषेक शर्मा, की टीम के द्वारा विगत साल से फरार चल रहे विनय बंसल पिता शुभक लालनिवासी मोहरा दफ़ाई बिजुरी और दीपक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी मैर टोला बिजुरी को माननीय न्यायालय के द्वारा जारी गिरफ़्तारी वारंट के तामिली में गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा पेश किया जा रहा है 

                 कम्बिंग गस्त के दौरान थाना बिजुरी के ०३निगरानी एवं गुंडा को भी शकुनत मेंचेक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget