युवक को साप ने काटा, इलाज के दौरान मौत publicpravakta.com


युवक को साप ने काटा, इलाज के दौरान मौत


अनूपपुर :-  जिस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत आमलीदमक गांव के 42 वर्षीय पौलुष एक्का पिता मुगुल एक्का जो विगत दिनों अपने घर में जमीन पर सोया रहा अभी सुबह 4 बजे अचानक अत्यंत जहरीले डंडा करायल प्रजाति के सांप ने अंगुली में काट दिया जिसकी जानकारी मृतक ने स्वयं दूसरे कमरे में सो रही अपनी पत्नी को बताते हुए खोजबीन दौरान घर के दरवाजे के पास बैठे डंडाकरायल सांप को लाठी से मार कर मरीज को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मृत्यु हो गई

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget