डोला में एक बार फिर मादा भालू शावक के साथ ने दो घरों में घुसी, एक माह से रात जागरण करने को मजबूर है डोंलावासी publicpravakta.com


डोला में एक बार फिर मादा भालू  शावक के साथ ने दो घरों में घुसी,एक
 माह से रात जागरण करने को मजबूर है डोंलावासी


ग्रामीण वनविभाग एवं जिला प्रशासन से भालू के आतंक से मुक्ति दिलाने की लगातार मांग कर रहे है लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस पहल नही हो पाई है 


अनूपपुर  :- जिले के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित नगर परिषद डोला के वार्ड नंबर 7,10,11 एवं अन्य में नागरिकों के घरों में विगत एक माह से अधिक समय से मादा भालू अपने सावक के साथ निरंतर देर रात होने पर दरवाजा खिड़की तोड़ते हुए घरों के अंदर प्रवेश कर घरों में रखे विभिन्न तरह के खाद्य सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए हो-हल्ला करने पर घर से निकलकर छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ वन मंडल के जंगल में चली जाती है भालू के द्वारा विगत 5 सितंबर को 76 वर्षीय महिला बृद्धा को घर के अंदर घायल कर गंभीर रूप से घायल किया रहा है।

 शुक्रवार एवं शनिवार की रात मादा भालू अपने सावक के साथ नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी गंगा पानिका घर में बांड़ी से आकर दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखे सामान को अपना आहार बनाया इस बीच हो हल्ला करने पर मादा भालू पर वह पड़ोस में नान सिंह के घर में प्रवेश कर घर के अंदर रखे खाद्य सामग्रियों को आहार बनाया जिस पर नागरिकों एवं वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा पटाखा एवं अन्य माध्यमों से हो-हल्ला करने पर दोनो जंगल की ओर भाग गये नागरिकों द्वारा जिले के जनपतिनिधियो,जिला प्रशासन एवं वनविभाग के अधिकारियों से विगत एक माह से अधिक समय से निरंतर मादा भालू के नगर परिषद डोला में नागरिकों के घरों में प्रवेश कर नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर मादा भालू को सावक सहित आबादी क्षेत्र से बाहर किए जाने की मांग की है तथा यह भी कहा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता तो बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget