अनूपपुर :- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर 09 सितम्बर से 14 सितम्बर 2024 तक प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग अनूपपुर द्वारा अनूपपुर तहसील के ग्राम पसला, नगदहा, धिरौल, पटनाकला में रेत का अवैध उत्खनन करने पर 02 प्रकरण तथा 02 प्रकरण क्रमश: खनिज गिट्टी तथा रेत के दर्ज किए गए हैं। उक्त प्रकरणों में कुल 03 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली स्वराज, आयाशर बिना नंबर तथा एक मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जीए 2630 जब्त कर वाहन स्वामियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन करने पर बी.एन.एस. के तहत अनूपपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।