कोतमा पुलिस ने चोरी के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार, चोरी हुई मोटरसाइकिल भी की बरामद publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने चोरी के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार,  चोरी हुई मोटरसाइकिल भी की बरामद


अनूपपुर/कोतमा  :- फरियादी फारूक कुरैशी पिता महबूब कुरैशी उम्र 32 साल निवासी इस्लामगंज कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 19/ 9 /2024 को इसकी मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक एमपी 65 एम ए 7716 रेलवे स्टेशन कोतमा के सामने रोड के किनारे खड़ी कर रिश्तेदार को ट्रेन में  बैठाने चला गया था, वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल पल्सर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 404/23 धारा 303(2) बी एनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना  पूर्व के मोटरसाइकिल चोरी के  संदेहियों को तलब कर पूछताछ की गई तो संदेही 01.कृष्ण कुमार पिता स्वर्गीय अशोक तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी  पसान थाना भालूमाड़ा एवं विष्णु दत्त त्रिपाठी पिता रामदेव त्रिपाठी उम्र 19 वर्ष निवासी छुल्हा निगवानी के द्वारा अपने  दोस्त के साथ दिनांक 19/9/24 को रेलवे स्टेशन कोतमा  के सामने से उक्त मोटरसाइकिल पल्सर एक अन्य दोस्त के साथ चोरी करना बताएं जिनके पास से मोटरसाइकिल कीमती 75000 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया , उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह,उपनिरीक्षक अवध पांडेय , प्रधान आरक्षक सपन नामदेव, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक चक्रधर तिवारी, शुभम तिवारी, दिनेश किराडे, आरक्षक मुमताज की विशेष भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget