संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न -- सहसराम
अनूपपुर/जैतहरी :- आज दिनांक 8 सितंबर 2024 को संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन की कार्यकारिणी का बैठक यूनियन कार्यालय तहसील के पास जैतहरी में यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । बैठक में मोजर बेयर पावर प्लांट के लूट ,शोषण एवं अन्याय पर कार्यकारिणी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मोजर बेयर पावर प्लांट में इन दिनों मजदूरों का शोषण जोरो पर चल रही है ।
कार्यकारिणी ने विचार करते हुए कहा कि एक तरफ राज्य एवं केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने की नित्य नई घोषणा की जा रही है वहीं सीएसआर विभाग में विगत 10 वर्षों से लगातार काम कर रही महिलाओं को काम से हटाकर उनके रोजी रोटी छीन कर सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया है। इतना ही नहीं महिलाओं को नियुक्ति तारीख से मध्य प्रदेश शासन के द्वारा समय-समय पर निर्धारित न्यूनतम वेतन से उनको कम भुगतान किया गया है ,और जिला अनूपपुर के विधायक सांसद एवं मंत्री तथा जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर के तमाशा देखती रही है । कार्यकारिणी ने निकले गए मजदूरों को पुनः काम पर रखवाए जाने ,समान काम का समान वेतन भुगतान करवाए जाने एवं कार्य के दौरान दुर्घटना से श्रमिकों के हुई मृत्यु पर 15-15 लाख रुपया का क्षतिपूर्ति दिलाए जाने एवं परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दिलाई जाने के मांग के साथ-साथ अन्य श्रम कानून से संबंधित मांगों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया । कार्यकारिणी ने 17 सितंबर से पूर्व निर्णय के अनुसार धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय स्थान सोन नदी में बने बैराज पहुंच मार्ग पर किए जाने का निर्णय लिया है । इसके पहले 20 सितंबर से पदयात्रा चलाकर जन-जन में मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन द्वारा किए जा रहे लूट शोषण एवं अन्याय के सम्बन्ध में जन जन तक पहुंचाकर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने दिया है।