बिजुरी पुलिस ने किया जुआ फड में रेड, 5 जुआडी पकड़ाए publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने किया जुआ फड में रेड, 5 जुआडी पकड़ाए



अनूपपुर/बिजुरी :-  दिनांक 08/09/2024 को रात्री 12.30 बजे विश्वनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि घोडहा मोहल्ला में कुछ जुआडी ताश के पत्तो से हारजीत  का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर रेड कार्यवाही कर उक्त दिनांक को करीब 01.00 बजे जुआरियान दीपक पिता अशोक रस्तोगी उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 बिजुरी , अभिषेक चतुर्वेदी पिता प्रहलाद प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 बिजुरी, संदीप कुमार सोनी पिता जगन्नाथ प्रसाद सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 बिजुरी , चन्द्रकान्त कोरी पिता कैलाश प्रसाद कोरी उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 बिजुरी , अजय रस्तोगी पिता राजेश कुमार रस्तोगी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 बिजुरी के जुआ खेलते पाए गए जिनके कब्जे से  7000 रुपये  का नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 216/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह , उपनिरी यू.एन. मिश्रा, सउनि उदय प्रजापति,सउनि रविकरण पयासी ,प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 380 आनन्द बैस , आर. 504 लक्ष्मण डांगी, आर. 349 रामनिवास गुर्जर , आर. 225 राजदेव सिंह , आर.  528 प्रभाकर त्रिपाठी ,का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget