कोतमा पुलिस ने चोरी के 02 आरोपी को किया गिरफतार
अनूपपुर/कोतमा :- फरियादी अनिल जायसवाल पिता ओमकार जायसवाल उम्र 27 साल निवासी खोडरी नंबर 01 थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 16-17/09/24 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के पीछे से बाउंड्री वॉल चढ़कर दुकान का दरवाजा खोलकर दुकान में रखा नगद रूपये एवं सीसीटीवी कैमरे का डिवाइस,1HP की मोटर पंप, गुटखा, सिगरेट के पैकेट कुल कीमत करीबन 25-30 हजार रुपए का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अप.क्र. 402/24 धारा 331,(5),305(a) bns कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना पूर्व के संपत्ति संबंधी संदेहियों को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो संदेही आकाश उर्फ कृष्णावतार जायसवाल पिता हेमराज जायसवाल उम्र 24 साल एवं राजेश उर्फ राकेश जायसवाल पिता जवाहर जायसवाल उम्र 27 साल दोनों निवासी जर्राटोला ने घटना दिनांक को राजेश जायसवाल की हीरो होण्डा स्प्लेंडर से खोडरी के अनिल जायसवाल के घर रात्रि में पीछे से दुकान के दरवाजा खोलकर अंदर घूसकर दुकान का सामान, सीसीटीवी कैमरे,1HP मोटर पंप व नगदी रुपए चोरी करना एवं पकड़ जाने के डर से केवई नदी में सीसीटीवी कैमरे डिवाइस,पंप को फेंक देना बताये दोनों आरोपियों से 5000/ रुपए एवं मोटर साइकिल कुल कीमत 65000/- रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के प्रकरण दर्ज है, आदतन अपराधी है जिन्हें दिनांक 22/09/24 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह,प्र.आर.52 दिनेश राठौर,प्र.आर.151 अजय शर्मा, आर.नरेन्द्र, प्रदीप यादव,महिला आर.कंचन चौहान, चालक आर. दिनेश की मुख्य भूमिका रही है //